सोनाक्षी सिन्हा को 'कलंक' में काम करने पर गर्व

By Tatkaal Khabar / 09-01-2019 02:49:08 am | 11656 Views | 0 Comments
#

मुंबई: अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने कई सितारों से सजी फिल्म 'कलंक' की शूटिंग पूरी कर ली है। उन्होंने कहा कि इस फिल्म का हिस्सा होने पर उन्हें गर्व है। अभिनेत्री ने मंगलवार को फिल्म की शूटिंग पूरी की।

सोनाक्षी ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए फिल्म का हिस्सा होने पर खुशी जाहिर की। उन्होंने लिखा, "बस साल की शुरुआत है और एक नई फिल्म का अंत! 'कलंक' की शूटिंग पूरी कर ली है। एक ऐसी फिल्म जिसका हिस्सा होने पर मुझे गर्व है। आप सबके द्वारा फिल्म देखे जाने का बेसब्री से इंतजार है।"