केरल के मुन्नार में कश्मीर जैसी बर्फबारी..

By Tatkaal Khabar / 10-01-2019 03:08:14 am | 14400 Views | 0 Comments
#

कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के इलाकों में बर्फबारी आम बात है. लेकिन केरल के हिल स्टेशन मुन्नार में भी गिरते तापमान का असर नजर आ रहा है. मुन्नार में जनवरी की पहली तारीख से तापमान 0 डिग्री पर बना हुआ था. बीते बुधवार को यह -3 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. बर्फ गिरने से चाय बगान पूरी तरह से ढंक गया है. यहां तक कि सड़कों पर भी बर्फ की चादर बिछी दिख रही है.

अधिकांश केरल पिछले कुछ हफ्तों से कम तापमान का अनुभव कर रहा है. कई शहरों में तापमान 17 से 20 डिग्री सेल्सियस तक कम हो गया है, जो कि वास्तव में केरल जैसे प्रदेश के लिए दुर्लभ है.

सच या झूठ 
लेकिन चौकाने वाली बात ये है की केरल में बर्फ़बारी नहीं हुई हाँ तापमान जरूर कम हुआ था केरल की जो पिक्स सामने आयी है वो मनाली की है