सीबीआई के नंबर दो अधिकारी स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना की भी छुट्टी

By Tatkaal Khabar / 17-01-2019 03:22:47 am | 12860 Views | 0 Comments
#

CBI में गुरुवार को एक बड़ा फेरबदल किया गया है.  आलेक वर्मा के बाद सीबीआई के नंबर दो अधिकारी स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना की भी छुट्टी कर दी गई है. गुरुवार को सिलेक्शन कमेटी ने अस्थाना समेत चार सीबीआई अधिकारियों का कार्यकाल घटा दिया है. उनका दूसरे डिपार्टमेंट में तबादला किया गया है. राकेश अस्थाना को सिविल एविएशन की जिम्मेदारी दी गई है. जिन अफसरों पर कार्रवाई हुई है  उनके नाम SP जयंत जे. नाइकनवरे, DIG मनीष कुमार सिन्हा और अरुण शर्मा हैं.

इससे पहले 11 जनवरी को दिल्ली हाईकोर्ट ने सीबीआई के विशेष निदेशक राकेश अस्थाना को राहत नहीं दी थी. हाईकोर्ट ने कहा था कि उनके खिलाफ जांच जारी रहेगी. हाई कोर्ट ने 10 हफ्ते में जांच पूरा करने का आदेश दिया है. अस्थाना ने हाई कोर्ट से FIR हटाने की मांग की थी.  राकेश अस्थाना  ने गिरफ्तारी से बचने के लिए दो हफ्ते का समय मांगा था.

गौरतलब है कि पिछले दिनों आलोक वर्मा पर भ्रष्टाचार का आरोप लगने के बाद सेलेक्शन पैनल ने उन्हें डायरेक्टर के हटा दिया गया था 


केंद्र सरकार के फैसले के खिलाफ दायर याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने स्वीकार लिया है. 'कॉमन कॉज़' नामक एनजीओ की याचिका पर शीर्ष अदालत अगले हफ्ते सुनवाई करेगा. सीजेआई रंजन गोगोई, जस्टिस एनएल राव और जस्टिस एसके कौल की पीठ के सामने बुधवार को इस मामले को रखा गया.