केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि मोदी सरकार की लोकप्रियता से डर कर विपक्षी दलों ने महागठबंधन बनाया है लेकिन उन्हें पूरा भरोसा है कि जनादेश भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में ही रहेगा।
सिंह ने आज उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के कैंप में केन्द्रीय विद्यालय की आधारशिला रखने के मौके पर संवाददताओं के साथ बातचीत में कहा कि विपक्षी दल भाजपा की लोकप्रियता से डरे हुए हैं। इसी डर के चलते उन्होंने महागठबंधन बनाया है लेकिन लोगों का विश्वास मोदी सरकार में बना हुआ है और उन्हें भरोसा है कि जनादेश भाजपा के पक्ष में ही रहेगा। कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार के दौरान हुए घोटालों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें सरकार के लिए किसी तरह की चुनौती नहीं दिखायी देती।
करोड़ों रुपए का बैंक कर्ज़ लेकर फरार हुए मेहुल चोकसी के एंटीगुआ एंड बारबूडा की नागरिकता लेने के बारे में पूछे जाने पर श्री सिंह ने कहा कि उसे हर हाल में वापस लाया जायेगा और किसी भी आर्थिक अपराधी को बख्शा नहीं जायेगा।