हत्या करवाने वाली तृणमूल सरकार जाएगी ,कमल का फूल खिलेगा बंगाल में :अमित शाह

By Tatkaal Khabar / 22-01-2019 03:42:17 am | 8332 Views | 0 Comments
#

‘भारत माता की जय’ के नारे से अपने भाषण की शुरुआत कर बीजेपी अध्यक्ष ने रैली में पहुंचे माल्दा और आस-पास के लोगों से दोनों हाथ उपर उठाकर भारत माता की जय के नारे लगवाए. शाह ने माल्दा के लोगों से ममता दीदी की सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया.

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पश्चिम बंगाल के मालदा में थे. बीजेपी के चुनावी अभियान की शुरुआत करने पहुंचे पार्टी अध्यक्ष ने अपने भाषण की शुरुआत से ही साफ कर दिया कि उनके दो दिन के दौरे का एजेंडा और उनकी मंशा क्या है ? अमित शाह ने मंच पर बैठे हुए पार्टी नेताओं के नाम लेकर संबोधन से पहले ही ममता बनर्जी पर वार कर दिया.
राज्य की टीएमसी सरकार पर लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप लगाने वाले बीजेपी अध्यक्ष ने उनकी रथयात्रा की इजाजत नहीं दिए जाने को लेकर सवाल उठाया. बीजेपी विरोधियों की राह में रोड़े अटकाकर इसे लोकतंत्र की हत्या की कोशिश बता रही है.
इसके बाद ममता सरकार और तृणमूल पार्टी पर वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप लगाकर बीजेपी अध्यक्ष ने प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को कठघरे में खड़ा कर दिया. शाह ने रैली में मौजूद लोगों से सवाल करने के अंदाज में कहा कि उन्हें कैसी सरकार चाहिए ? क्या उन्हें लोकतंत्र की हत्या करने वाली सरकार चाहिए ? क्या उन्हें रथयात्रा निकालने की इजाजत नहीं देने वाली सरकार चाहिए ? क्या उन्हें हत्या कराने वाली टीएमसी सरकार चाहिए या फिर उन्हें घुसपैठ कराने वाली सरकार चाहिए?
 इसके अलावा उन्होंने अपने अंदाज में कई और सवाल खड़ा करते हुए पूछा कि क्या शरणार्थियों को नागरिक नहीं बनाने वाली सरकार चाहिए? क्या दुर्गापूजा और सरस्वती पूजा नहीं करने देने वाली सरकार रहेगी या जाएगी? क्या गो-तस्करी करनने वाली सरकार चाहिए या फिर उन्हें अफीम का व्यापार कराने वाली सरकार चाहिए?