किसी कलाकार की फिल्म नहीं चलती तो बुरा लगता है:रणवीर सिंह

By Tatkaal Khabar / 22-01-2019 03:57:15 am | 11274 Views | 0 Comments
#

साल 2018 में शाहरुख खान, आमिर खान और सलमान खान की फिल्में बॉक्स-ऑफिस पर कुछ खास मुकाम हासिल नहीं कर पाईं। तीनों खान को अपनी-अपनी फिल्म के लिए दर्शकों से काफी आलोचना भी झेलनी पड़ी थी, लेकिन रणवीर सिंह की फिल्म ‘सिम्बा’ सफल रही।
Image result for
 फिल्म ‘सिम्बा’ के सफल होने और फिल्म ‘गली बॉय’ के ट्रेलर लॉन्च के बाद रणवीर सिंह ने कहा, “जब किसी कलाकार की फिल्म नहीं चलती तो उन्हें बुरा लगता है क्योंकि हर कोई इसी उद्योग का हिस्सा है।”उन्होंने आगे कहा कि, “मैं भी इस फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा हूं। हर कोई मेहनत कर रहा है और मुझे ये बात पता है।
Related image
 इसलिए जब भी किसी की फिल्म नहीं चलती है तो मैं बुरा महसूस करता हूं और अगर किसी की फिल्म चलती है और अगर वह मेरी ही है तो मैं अच्छा महसूस करता हूं।”बॉक्स-ऑफिस विजेता होने पर रणवीर सिंह ने कहा, “मैं ये कह सकता हूं कि जिन फिल्मों में मैंने काम किया, उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया। पिछला साल मेरे लिए अविश्वसनीय रहा है।"
बता दें कि बुधवार को मुंबई में अभिनेता रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ‘गली बॉय’ का ट्रेलर लॉन्च किया गया था।