Thackeray की रिलीज से पहले अपने रोल के बारे में क्या बोले नवाजुद्दीन सिद्दीकी?

By Tatkaal Khabar / 23-01-2019 12:09:05 pm | 12385 Views | 0 Comments
#

राजनीतिक दल शिवसेना के संस्थापक दिवंगत बाला साहेब ठाकरे के जीवन पर आधारित द्विभाषी फिल्म 'ठाकरे' 25 जनवरी को रिलीज हो रही है. इस फिल्म के मुख्य कलाकार नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अमृता राव ने बुधवार फिल्म का प्रमोशन किया. उनके साथ फिल्म के लेखक व शिवसेना नेता संजय राउत और उनकी फिल्म निर्माता पुत्री पूवार्शी संजय राउत भी मौजूद थीं.
फिल्म 'ठाकरे' अभिजीत पानसे द्वारा निर्देशित है और मराठी और हिंदी, दो भाषाओं में एक साथ बनाई गई है. बाल ठाकरे के जीवन पर बनी इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी, ठाकरे के रूप में, जबकि अमृता राव उनकी पत्नी की भूमिका में हैं.

नवाज ने बताया, 'मुझे इस तरह की भूमिकाएं मिलने पर वास्तव में खुशी महसूस होती है. भगवान का शुक्र है कि मेरी 25 साल की कड़ी मेहनत को इस फिल्म से एक नया मुकाम मिलेगा. मैं वास्तव में चुनौतीपूर्ण भूमिकाएं करना पसंद करता हूं और इनके जरिये हमेशा अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकलने की कोशिश करता हूं. ऐसे में यह भूमिका मेरे करियर के लिए बहुत मायने रखती है.'

उन्होंने कहा, 'जब आप इस तरह की भूमिकाएं करते हैं, तो आपको उस चरित्र पर विश्वास और उसकी विचारधारा पर विश्वास करना होगा. ऐसा करने पर ही हम सही मायनों में इसे चित्रित करेंगे. इसलिए बड़े पर्दे पर खुद को बालासाहेब के रूप में पेश करना मेरे लिए वास्तव में चुनौतीपूर्ण था.'

अमृता राव ने कहा, 'यह भूमिका वास्तव में मेरे लिए एक अलग तरह के क्षेत्र की थी. यह भूमिका निभाना एक महान अनुभव था. मैंने बहुत कुछ सीखा, मैं कह सकती हूं कि वाकई मुझे इस फिल्म में काम करके बहुत मजा आया.'