'मणिकर्णिका' रिलीज जानिए क्‍या रहा कंगना का पहला रिएक्शन

By Tatkaal Khabar / 26-01-2019 03:59:35 am | 18156 Views | 0 Comments
#

कंगना रनौत हमेशा अपने बेबाक राय रखती आई हैं और फिल्म मणिकर्णिका में कंगना ने अपने अभिनय को बखुबी पूरा करने में कोई भी कसर नहीं छोड़ी है.
Image result for
पूरी कोशिश और ईमानदारी के Related imageसाथ उन्होंने रानी लक्ष्मीबाई के किरदार में अपनी जान डाल दी है.

घुड़सवारी से लेकर तलवारबाजी तक सभी कुछ उन्होंने फिल्म की शूटिंग के दौरान सीखा है.
Related image
 आपको बता दें कि मणिकर्णिका में न सिर्फ एक्टिंग बल्कि निर्देशन का जिम्मा कंगना रनौत ने भी उठाया है.. ऐसे में कंगना रनौत को फिल्म मणिकर्णिका से काफी उम्मीदें थी.कंगना इस फिल्म से काफी खुश नज़र आ रही है