'मणिकर्णिका' रिलीज जानिए क्या रहा कंगना का पहला रिएक्शन
कंगना रनौत हमेशा अपने बेबाक राय रखती आई हैं और फिल्म मणिकर्णिका में कंगना ने अपने अभिनय को बखुबी पूरा करने में कोई भी कसर नहीं छोड़ी है.
पूरी कोशिश और ईमानदारी के साथ उन्होंने रानी लक्ष्मीबाई के किरदार में अपनी जान डाल दी है.
घुड़सवारी से लेकर तलवारबाजी तक सभी कुछ उन्होंने फिल्म की शूटिंग के दौरान सीखा है.
आपको बता दें कि मणिकर्णिका में न सिर्फ एक्टिंग बल्कि निर्देशन का जिम्मा कंगना रनौत ने भी उठाया है.. ऐसे में कंगना रनौत को फिल्म मणिकर्णिका से काफी उम्मीदें थी.कंगना इस फिल्म से काफी खुश नज़र आ रही है