उत्तर प्रदेश में कांग्रेस महासचिव बनने के बाद प्रियंका गाँधी वाड्रा करेंगी बैठक
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की बहन प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार को आधिकारिक तौर पर कांग्रेस महासचिव का कार्यभार संभाल लिया है. मंगलवार को ही कांग्रेस मुख्यालय में उनकी नेम प्लेट भी लग गई है, जिस पर ‘प्रियंका गांधी वाड्रा, महासचिव’ लिखा है. प्रियंका सोमवार को ही अमेरिका से लौटी हैं वहां वो अपनी बेटी की इलाज के लिए गयी थी और आज पहली बार किसी राजनीतिक बैठक में हिस्सा ले रही हैं.
उत्तर प्रदेश कांग्रेस के नेताओं के साथ बैठक के लिए प्रियंका गांधी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के घर पर पहुंची हैं. वह पिछले दरवाजे से यहां पहुंची, जबकि मुख्य गेट पर खाली गाड़ियां पहुंचीं. इस बैठक में ज्योतिरादित्य सिंधिंया भी पहुंचे हैं.
गौरतलब है कि प्रियंका गांधी वाड्रा को राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव के लिए पूर्वी उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी दी है. उनके साथ ज्योतिरादित्य सिंधिया को पश्चिमी उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी दी है. कांग्रेस पार्टी ने उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है.प्रियंका गांधी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ बैठक करेंगी, इसके अलावा वह अपने स्टाफ से आने वाले कार्यक्रम पर भी चर्चा करेंगी. गौरतलब है कि मंगलवार शाम को ही 5.30 बजे प्रियंका गांधी, राहुल गांधी, ज्योतिरादित्य सिंधिया उत्तर प्रदेश के नेताओं से मुलाकात करेंगे.