पुरुलिया में योगी ने लगाए 'जय श्री राम' के नारे...

कोलकाता: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लगातार दूसरी बार बंगाल में अपना हेलिकॉप्टर उतारने की इजाजत नहीं मिली. ऐसे में योगी इस बार झारखंड के रास्ते पश्चिम बंगाल के पुरुलिया पहुंच गए. झारखंड में पहले योगी का चॉपर उतरा, उसके बाद वह बोकारो होते हुए पुरुलिया पहुंचे. पुरुलिया में उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत 'जय श्री राम' का नारा लगाकर की. योगी ने कहा मंच से कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि गर्व से कहिये हम हिंदू हैं.
योगी ने अपने भाषण की शुरुआत में कहा, "मैं बंगाल की धरती को नमन करता हूं, जिस धरती ने विपरीत परिस्थितियों में इस देश को संबल दिया था. यह बंगाल की ही धरती है, जिसने रामकृष्ण परमहंस जी जैसे आध्यात्मिक साधक दिया था. मुझे आश्चर्य होता है कि बंगाल की धरती तो वास्तव में भारतीय जनता पार्टी की धरती होनी चाहिए, क्योंकि बीजेपी पूर्व जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी इसी बंगाल की धरती की देन थे."