संसद के सेंट्रल हॉल में अटल बिहारी वाजपेयी जी की 12 फरवरी को लगेगा पोट्रेट

By Tatkaal Khabar / 06-02-2019 04:26:26 am | 9304 Views | 0 Comments
#

संसद भवन के सेंट्रल हॉल में आगामी 12 फरवरी को पूर्व प्रधानमंत्री और बीजेपी के दिवंगत नेता अटल बिहारी वाजपेयी का लाइफ साइज पोट्रेट लगाया जाएगा. लोकसभा सचिवालय ने इसकी जानकारी दी है. सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सेंट्रल हॉल में अटल बिहारी वाजपेयी के पोट्र्रेट का अनावरण करेंगे. इस कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे.

संसद की पोट्रेट कमेटी की अध्यक्ष और लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने 12 फरवरी को वाजपेयी का लाइफ साइज पोट्रेट लगाये जाने की तारीख का फैसला किया. इस फोटो को चित्रकार कृष्ण कन्हाई ने तैयार किया है.