56 इंच की छाती तो रावण की भी थी:CM ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि भेजो सीबीआई हमारे पास, मैं अपने हाथ से खाना खिलाकर भेजूंगी। साथ ही कहा कि 56 इंच की छाती तो रावण की भी थी। यह बात बनर्जी ने केजरीवाल की तानाशाही हटाओ, लोकतंत्र बचाओ रैली को सम्बोधित करते हुए कहीं।
बनर्जी ने कहा कि जिन्होंने लोगों का खून पीया, वे लोग देश पर राज कर रहे हैं। हमें गुजरात का दिन याद हैं। ममता ने तंज कसते हुए कहा कि भेजो सीबीआई वालों को, अपने हाथ से खाना बनाकर खिलाऊंगी। आज देश डेमोके्रेसी से मोदीके्रसी बन गया है। आपातकाल से भी भयानक स्थिति बनी हुई है। ममता ने यह भी साफ करते हुए कहा कि राज्य में हमारा और लेफ्ट के बीच लड़ाई रहेगी। लेकिन राष्ट्रीय तौर पर हम साथ लड़ेंगे। हम अपने सारे हितों को भुलाने को तैयार हैं । दोबारा मोदी नहीं आए, इसके लिए हम सारी कुर्बानियां देने को तैयार हैं।