पुलवामा के वीरों को श्रद्धांजलि: देश भर में गुस्सा, आंखें हुई नम

कन्नौज में शहीद जवान प्रदीप सिंह यादव का अंतिम संस्कार किया गया सुखसेनपुर के ग्राम अमान में पूरे राजकीय सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी गई. शहीद जवान की 10 साल की बेटी सुप्रिया यादव ने अपने पिता को मुखाग्नि दी।मुखाग्नि देने के बाद शहीद की बेटी बेहोश हो गई. इस दौरान प्रदेश सरकार के कई मंत्री और पुलिस के आला अधिकारी भी मौजूद रहे।
शहीद तिलक राज को हजारों लोगों ने नम आंखों से अंतिम विदाई दी। शहीद का गांव वीर जवान अमर रहे के नारों से गूंज उठा। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी शहीद तिलक के परिवार वालों से मिले और ढांढस बंधाया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा, सांसद शांता कुमार, विधायक अर्जुन ठाकुर और प्रशासन के कई आला अधिकारी भी इस दौरान पर मौजूद रहे।
गुरुवार शाम हुए आतंकी हमले में यूपी के कानपुर देहात के शहीद श्याम बाबू का पार्थिव शरीर लेकर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी उनके गांव नोनारी पहुंची। शहीद श्याम बाबू के पार्थिव शरीर को देखकर पत्नी रूबी बिलख-बिलख कर रोने लगीं। शहीद की पत्नी को रोता हुआ देख स्मृति ईरानी ने रूबी को गले से लगा लिया। वह स्मृति ईरानी से चिपट कर रोने लगी। शहीद की पत्नी की वेदना देखकर स्मृति ईरानी की आंखों से भी आंसू छलक गए। वो शहीद की पत्नी और उनके परिजनों को ढांढस बंधाते हुए नजर आईं।
पंजाब के मोगा में भी शहीद जैमल सिंह के अंतिम दर्शन करने केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल पहुंची। मोगा के कस्बा कोटइसे खां में शहीद हरसिमरत कौर ने श्रद्धांजलि दी। इस दौरान हजारों लोगों का हूजूम उमड़ा।
तिलक राज की शहादत की सूचना के बाद में गमगीन पूरा परिवार रोता-बिलखता रहा। शहीद की पत्नी सावित्री देवी, मां विमला देवी और पिता लायक राम पूरा दिन बेसुध से रहे। पत्नी सावित्री देवी कमरे में सुध-बुध खोए बेड पर पड़ी थी। शहीद जवान का 22 दिन के बेटे विवान को रिश्तेदारों ने बेड के पास झूले में सुलाया था। घर में जहां शहादत के गम का विलाप था, वहीं 22 दिन का मासूम मां के दूध के लिए रो रहा था। पति की शहादत के गम में डूबी मां मासूम के रोने से बेखबर थी।
गुरूवार रात को बनत निवासी सीआरपीएफ की 21 बटालियन के जवान प्रदीप कुमार के शहीद होने की खबर मिली तो पूरा कस्बा गम में डूब गया। मां सुलेनता देवी का बेटे के खोने के गम में रो-रोकर बुरा हाल है। रोते बिलखते हुए मां बार-बार यही बोली कि दुश्मनों से बदला चाहती हूं। हमला करने वालों का सत्यनाश हो। वहीं, पिता जगदीश प्रसाद बोले कि सरकार पर आतंकवादियों पर कार्रवाई के बारे में सोचे।
गृहमंत्री के घर सर्वदलीय बैठक से पहले गृहमंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर बड़ी बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में गृह सचिव राजीव बाबा के साथ गृह मंत्रालय के दूसरे अधिकारी भी शामिल हैं बताया जा रहा है कि गृह सचिव राजीव गौबा उस रिपोर्ट से गृहमंत्री को अवगत करा रहे हैं, जो अटैक के बाद सीआरपीएफ ने दी है इस बैठक में गृह सचिव राजीव बाबा के साथ गृह मंत्रालय के दूसरे अधिकारी भी शामिल हैं बताया जा रहा है कि गृह सचिव राजीव गौबा उस रिपोर्ट से गृहमंत्री को अवगत करा रहे हैं, जो अटैक के बाद सीआरपीएफ ने दी है. बताया जा रहा है कि गृह सचिव राजीव गौबा उस रिपोर्ट से गृहमंत्री को अवगत करा रहे हैं, जो अटैक के बाद सीआरपीएफ ने दी है