बिना चूक के पुलवामा जैसी घटना नहीं हो सकती है : पूर्व रॉ प्रमुख
पुलवामा में 14 फरवरी को हुए भीषण आतंकी हमले के बाद पूर्व रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) प्रमुख विक्रम सूद ने रविवार को कहा इस तरह के आतंकी के हमले बिना सुरक्षा चूक के हो ही नहीं सकते हैं. हैदराबाद में एक कार्यक्रम के बाद सूद ने कहा, 'मैं नहीं जानता कि असल में क्या हुआ या गलती कहां हुई. लेकिन यह स्पष्ट है कि इसमें एक से अधिक लोग शामिल थे. कोई होगा जो विस्फोटकों को लाया होगा, किसी ने इसे एकसाथ रखा होगा, किसी ने कार लाया होगा. उन्हें सीआरपीएफ के काफिले के गतिविधियों के बारे में जानकारी होगी.' बता दें कि आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल ने भी कहा था कि यह हमला खुफिया विफलता का नतीजा था.
विक्रम सूद ने कहा, 'उन्हें (आतंकियों) जगह के बारे में जानकारी होगी कि वे (सुरक्षाबल) कहां जा रहे हैं. इस घटना को अंजाम देने वालों का अवश्य एक ग्रुप होगा. और जिस व्यक्ति ने बम से खुद को उड़ाया, उसे चुना गया था और यह करने के लिए प्रेरित किया गया था. यह बताना बहुत जल्दी होगा कि यह गलत हुआ या वह गलत हुआ.'
आगे की संभावित कार्रवाई को लेकर उन्होंने कहा, 'यह बॉक्सिंग मैच नहीं है. आप प्रधानमंत्री की तरह प्रतिक्रिया देखें जैसा उन्होंने कहा कि आप (सुरक्षाबल) अपनी सुविधा के हिसाब से, अपने समय और स्थान को चुनकर कार्रवाई करें. यह आज और कल में नहीं होता है.'
कश्मीर मुद्दे को लेकर उन्होंने कहा, 'सबसे पहले, हम जो भी करते हैं उस पर हमें एकरूप होना होगा. दूसरा, यह एक भारतीय दृष्टिकोण होना चाहिए न कि किसी पार्टी का.