पायलट अभिनंदन से रक्षा मंत्री सीतारमण ने की मुलाकात

By Tatkaal Khabar / 02-03-2019 02:29:24 am | 10181 Views | 0 Comments
#

नई दिल्ली:  देश की रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने पाकिस्तान की कैद में 60 घंटे बिताने के बाद स्वदेश लौटे विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान से शनिवार को अस्पताल में मुलाकात की। डिफेंस मिनिस्टर ने शनिवार की दोपहर दिल्ली स्थित सेना के रिसर्च ऐंड रेफरल हॉस्पिटल पहुंचकर अभिनंदन का हालचाल लिया। 


पाकिस्तान की हिरासत से शुक्रवार रात लौटने के बाद यहां अभिनंदन का मेडिकल चेकअप किया गया था। मेडिकल चेकअप में उन्हें पूरी तरह फिट पाया गया है। उन्हें रविवार तक अस्पताल से छुट्टी दी जा सकती है।


रक्षामंत्री ने हौसलाअफजाई की
डिफेंस मिनिस्टर ने खुद अस्पताल पहुंचकर अभिनंदन से मुलाकात की और उनकी हौसलाअफजाई की। सीतारमण ने ट्वीट कर कहा था कि उन पर देश को गर्व है। सीतारमण ने लिखा था, विंग कमांडर अभिनंदन, हमें आप पर गर्व है। पूरा देश आपके साहस को सलाम करता है। आपने विपरीत परिस्थितियों में भी अपना हौसला बनाए रखा। आप देश के युवाओं के लिए प्रेरणा हैं। सल्यूट। वंदे मातरम।