नोबेल शांति पुरस्कार पर PM इमरान ने कहा ;हम इस सम्‍मान के लायक नहीं

By Tatkaal Khabar / 04-03-2019 01:27:37 am | 12050 Views | 0 Comments
#

इस्लामाबाद। भारत-पाकिस्तान के दरम्यान तनाव के बीच पाकिस्तान की संसद में प्रधानमंत्री इमरान खान को ‘नोबेल शांति पुरस्कार’ देने की मांग उठी थीं और संसद में प्रस्ताव भी पारित किया गया था, लेकिन आज PM इमरान खान ने अपनी प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त करते हुए खुद यह बयान (Imran khan Nobel Peace Prize Statement) दिया और कहा है कि, वह इस पुरस्कार के सम्‍मान के लायक नहीं हैं। इस दौरान उन्‍होंने अपने ट्वीटर अकाउंट में एक ट्वीट भी किया है।

इमरान खान ने किया ट्वीट-
पाकिस्तान के PM इमरान खान ने ट्वीट किया, जिसमें उन्‍होंने लिखा है कि, ”मैं नोबेल शांति पुरस्कार का पात्र नहीं हूं।” हालांकि उन्होंने आगे यह भी लिखा कि, ”इस पुरस्कार के लिए वहीं व्यक्ति पात्र होगा, जो कश्मीरी लोगों की भावनाओं के अनुरूप कश्मीर समस्या को सुलझा सके तथा शांति एवं मानवीय विकास का मार्ग प्रशस्त करे।”