आतंकवादी चाहे सातवें पाताल में भी छिप जाए, चुन-चुनकर मारूंगा:मोदी

By Tatkaal Khabar / 04-03-2019 03:44:26 am | 11007 Views | 0 Comments
#

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं. जामनगर के बाद पीएम नरेंद्र मोदी अहमदाबाद में सभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी का एक अलग ही रूप लोगों को देखने को मिला. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां गुस्से में पाकिस्तान और विपक्ष पर बरसे. पीएम मोदी ने कहा, 'मैं इंतजार अब लम्बा नहीं कर सकता. चुन-चुन के हिसाब लेना मेरी फितरत है. घर में घुस के मारेंगे. 40 साल से आतंकवाद निर्दोषों को मारे जा रहा है.'

उन्होंने कहा कि आज मैं अहमदाबाद की धरती पर आया हूं, सिविल हॉस्पिटल में आया हूं, वो दृश्य (2008 ब्लास्ट) नहीं भूल सकता हूं. मैं आपको कहना चाहूंगा, सातवें पाताल में भी होगें उनको(आतंकवादी) मैं छोड़ने वाला नहीं हूं.

प्रधानमंत्री ने आगे कहा, 'मुझे सत्ता की कुर्सी की परवाह नहीं है, मुझे चिंता मेरे देश की है. मेरे देश के लोगों की सुरक्षा की है. पहले वोट बैंक की राजनीति में डूबे लोग कदम उठाने से डरते थे.'

विपक्षी दलों पर बरसते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'देश का दुर्भाग्य है कि कुछ नेता जो बयानबाजी करते हैं, उन्हें पाकिस्तान के अखबारों में हेडलाइन बना दी जाती है.'