जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर
जम्मू-कश्मीर में पुलवामा जिले के त्राल इलाके में संयुक्त बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए। रक्षा सूत्रों के अनुसार इलाके में तलाशी और धरपकड़ जारी है। आतंकवादियों के शव के पास से दो ए.के. 47 राइफल भी बरामद की गई हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया है कि मारे गए आतंकवादियों की पहचान कर ली गई है उनका संबंध हिजबुल मुजाहिद्दीन से है।
एक अन्य घटना में सुरक्षाबलों के संयुक्त दल ने आज सुबह शोपियां जिले के नरवाव क्षेत्र की घेराबंदी कर तलाशी शुरू कर दी है। रक्षा सूत्रों ने बताया है कि क्षेत्र में आतंकवादियों का सुराग मिलने पर कार्रवाई शुरू की गई। ब्यौरे की प्रतीक्षा है।
जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा पर अग्रिम चौकियों और गांवों को निशाना बनाते हुए फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। रक्षा प्रवक्ता के अनुसार पाकिस्तानी सेना ने करीब साढ़े 11 बजे नोशेरा सेक्टर में भारतीय अग्रिम चौकियों पर अकारण गोलीबारी कर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया जिसका भारतीय सेना ने करारा जवाब दिया। भारत की ओर से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।