मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की राजसी शादी आज

By Tatkaal Khabar / 09-03-2019 03:28:59 am | 13641 Views | 0 Comments
#

भारत के सबसे बड़े कारोबारियों में शुमार मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी और श्लोका मेहता 9 मार्च यानी आज शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं.Image result for                 शादी मुंबई स्थित जियो वर्ल्ड सेंटर में है . ग्रैंड वेडिंग की सारी तैयारियां हो चुकी हैं.जियो वर्ल्ड सेंटर और अंबानी निवास एंटीलिया, दुल्हन की तरह सजाया गया है.शादी की रस्में शुरू हो गई है . रिपोर्ट्स की मानें तो शादी में दुनियाभर के मेहमानों को न्योता दिया गया है.Image result for
मुकेश और नीता अंबानी ने अपने बेटे आकाश और श्लोका मेहता की शादी से पहले धीरुभाई अंबानी को श्रद्धांजलि भी अर्पित की. शादी के लिए मेहमानों का जियो वर्ल्ड सेंटर पहुंचने का सिलसिला शुरू है. आमिर खान अपनी पत्नी किरण राव के साथ पहुंचे हैं.

शादी से पहले मुंबई स्थित जियो वर्ल्ड सेंटर में अंबानी परिवार ने “अन्न सेवा कार्यक्रम” आयोजित किया. बुधवार को धीरुभाई अंबानी स्क्वैयर का उद्घाटन भी किया. इसमें 2000 बच्चों को खाना परोसा गया
आकाश- श्लोका की शाही शादी से पहले आकाश अपने दोस्तों को स्विटजरलैंड में बैचलर्स पार्टी हुई. जिसमें उनके करीबी दोस्त शामिल हुई.
आकाश-श्लोका की सगाई पिछले साल मुंबई में हुई. उनकी सगाई में कई बॉलीवुड सेलेब्स ने श‍िरकत की.
आकाश और श्लोका की सगाई से पहले भी गोवा में कपल की प्री-एगेंजमेंट सेरेमनी हुई थी. तभी दोनों के रिश्ते में बंधने की ऑफिशियल अनाउंसमेंट हुई.
कौन हैं श्लोका मेहता?श्लोका मशहूर हीरा कारोबारी अरुण रसेल मेहता की सबसे छोटी बेटी हैं. श्लोका के पिता रसेल रोजी ब्लू कंपनी के MD हैं, जिसकी कुल कीमत तकरीबन 3000 करोड़ रुपये है. श्लोका जन्म 11 जुलाई सन 1990 को हुआ. श्लोका मुंबई के मालबार हिल में रहती हैं. उन्होंने धीरुभाई अंबानी स्कूल से पढ़ाई की है. वह साल 2009 में कैंब्रिज बोर्ड में अंग्रेजी की टॉपर रही हैं. धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ाई पूरी करने के बाद श्लोका 2009 में न्यू जर्सी के प्रिंसटन यूनिवर्सिटी में पढ़ने चली गई थीं. उन्होंने द लंदन स्कूल ऑफ इकनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस से लॉ में मास्टर्स किया. श्लोका रोजी ब्लू फाउंडेशन की डायरेक्टर हैं. वे ConnectFor की सह-संस्थापक भी हैं.