लोकतंत्र का त्योहार चुनाव आ गया है,सभी दलों और प्रत्याशियों को शुभकामनाएं: PM मोदी

By Tatkaal Khabar / 10-03-2019 03:20:01 am | 9740 Views | 0 Comments
#

लोकसभा चुनाव कार्यक्रम घोषित हो जाने के बाद   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयोग, कर्मचारियों, सुरक्षाबलों, देशवासियों और राजनीतिक दलों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि निराशावाद से बाहर निकलते हुए पिछले पांच वर्षों में 130 करोड़ भारतीयों के आशीर्वाद और सहभागिता से यह प्रदर्शित हुआ है कि पहले जो नामुमकिन था, वह अब मुमकिन हो गया है ।

लोकतंत्र का त्योहार चुनाव आ गया है। मैं सभी भारतीयों से आग्रह करता हूं कि लोकसभा चुनाव 2019 में अपनी सक्रिय हिस्सेदारी से इसे समृद्ध बनायें। मैं उम्मीद करता हूं कि इस चुनाव में ऐतिहासिक मतदान होगा। मैं खास तौर पर पहली बार मत देने वाले मतदाताओं से रिकार्ड संख्या में मतदान करने का आग्रह करता हूं। 
उन्होंने चुनाव आयोग समेत सुचारू रूप से चुनाव संपन्न सुनिश्चित कराने के कार्य में पूरे भारत में जमीनी स्तर पर कार्यरत सभी आधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि वर्षों से व्यवस्थित रूप से चुनाव आयोजित करने के लिये भारत को चुनाव आयोग पर गर्व है।

मोदी ने कहा कि साल 2014 में लोगों ने पूरी तरह से संप्रग को खारिज कर दिया था। लोगों में संप्रग के भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद और नीतिगत पंगुता को लेकर काफी नाराजगी थी। भारत का आत्मविश्वास काफी नीचे चला गया था और भारत के लोग इस निराशावाद और क्षरण से मुक्ति चाहते थे।
गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने लोकसभा की कुल 543 सीटों पर सात चरणों में चुनाव का एलान किया है। 11, 18, 23, 29 अप्रैल और 6, 12 और 19 मई को चुनाव होंगे। मतगणना एक साथ 23 मई को होगी। 22 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में एक चरण में ही मतदान होगा। चुनाव कार्यक्रम के ऐलान के साथ ही पूरे देश में आचार संहिता लागू हो गई है।