सीडब्ल्यूसी की बैठक में गठबंधन पर सहमति, कांग्रेस में शामिल हुए हार्दिक पटेल
लोकसभा चुनाव 2019 की लड़ाई को लेकर राजनीतिक पार्टियां लगातार रैलियां, बैठकें, सम्मेलन और जनसभाएं कर रही हैं। भाजपा और कांग्रेस इस मामले में भी एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की ताबड़तोड़ रैलियों के बाद अब कांग्रेस भी आक्रामक दिख रही है। कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में गठबंधन की राजनीति पर सहमति बनी। कौन से दल कांग्रेस में शामिल होंगे, इसका फैसला राहुल गांधी पर छोड़ा गया है। कांग्रेस के अनुसार, समान विचार वाली पार्टियों को महागठबंधन में शामिल किया जाएगा।
सोनिया गांधी इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आक्रामक दिखीं। उन्होंने कहा कि देश में राष्ट्र हित से इतर राजनीति हो रही है।
कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल पहुंचे, जहां उन्होंने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता लेंगे। राहुल गांधी की मौजूदगी में उनके पार्टी में शामिल होने की औपचारिक घोषणा की।