क्या राहुल गाँधी भी मोदी के तर्ज़ पर दो जगह से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे ?
नई दिल्ली
अमेठी लोकसभा सीट से तीन बार के सांसद और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इस बार किसी और सीट से भी चुनाव लड़ सकते हैं। अमेठी के अलावा दक्षिण भारत की किसी सीट से उनके चुनाव लड़ने की चर्चाएं तेज हो गई हैं। कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता भी मांग कर रहे हैं कि उन्हें एक और सीट से उम्मीदवार बनना चाहिए। दक्षिण भारत से राहुल के चुनाव लड़ने की चर्चाओं से पहले ऐसे भी कयास लगाए जा रहे थे कि महाराष्ट्र की नांदेड़ सीट से या फिर मध्य प्रदेश की किसी सुरक्षित सीट से वह लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं।
सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस की योजना यह है कि यदि राहुल गांधी एक और सीट से चुनाव लड़ते हैं तो उसके आसपास की सीटों पर भी माहौल बनेगा और कांग्रेस को बढ़त मिल सकेगी। खासतौर पर दक्षिण भारत में यदि राहुल अपनी मौजूदगी दर्ज कराते हैं तो हिंदी पट्टी में कमजोर दिख रही कांग्रेस एक तरह से भरपाई की स्थिति में आ सकती है।