जम्मू-कश्मीर : फारूक अब्दुल्ला नहीं बनेंगे सीएम, है ये बड़ी वजह
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के चीफ फारूक अब्दुल्ला ने आज स्प्षट कर दिया है कि वह जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे उन्होंने इसका कारण भी बताया।
एक कार्यक्रम के दौरान आज फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि मैं (जम्मू और कश्मीर में) मुख्यमंत्री नहीं बनूंगा, उमर अब्दुल्ला राज्य के मुख्यमंत्री बनेंगे। उन्होंने आगे कहा कि उमर अब्दुल्ला युवा है, मैं बूढ़ा हो गया हूं, मैं इन युवाओं की तरह नहीं चल सकता हूं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कि जम्मू कश्मीर में सुरक्षा कारणों के चलते विधानसभा और लोकसभा चुनाव एक साथ नहीं हो पाएंगे। चुनाव आयोग और राज्य के अधिकारियों के बीच हुई बैठक के बाद जानकारी मिली है कि रमजान के बाद और अमरनाथ यात्रा से पहले विधानसभा चुनाव हो सकते हैं। ऐसी खबरें हैं कि राज्य में 5 से 30 जून के बीच विधानसभा चुनाव हो सकते हैं।