बीजेपी 250 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट करेगी जारी

By Tatkaal Khabar / 21-03-2019 02:41:34 am | 10606 Views | 0 Comments
#


नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 के लिए बीजेपी की पहली लिस्ट जारी हो गई है।केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा बीजेपी मुख्यालय पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये पहली लिस्ट सामने रखी। पहली लिस्ट में 150 - 200 प्रत्याशियों के नाम हैं। नड्डा ने देशवासियों की होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि 182 सीटों के नामों की घोषणा की। सूची में पहला नाम पीएम मोदी है. पीएम मोदी फिर से वाराणसी से चुनाव मैदान में उतरेंगे। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह गांधीनगर से चुनाव लड़ेंगे।

खबरों की मानें तो पार्टी उम्मीदवारों की पहली सूची जारी आज जारी सकती है। भाजपा सीईसी की यह तीसरी बैठक है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष अमित शाह, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया। भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की मंगलवार को भी बैठक हुई थी।

बैठक के बाद पार्टी गुरुवार को लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों के नामों की पहली सूची जारी कर सकती है। खबरों की मानें तो पार्टी 100 से ज्यादा उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर सकती है जिसमें अधिकतर नाम पहले चरण में होने वाले मतदान वाली सीटों से संबंधित होंगे। पहले चरण में 91 सीटों के लिये 11 अप्रैल को मतदान होगा। 17वीं लोकसभा की 543 संसदीय सीटों के लिए 11 अप्रैल से 19 मई के बीच कुल सात चरणों में मतदान होने हैं। इसके बाद 23 मई को नतीजा आएगा।

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर वाराणसी से ही चुनाव लड़ेंगे। इससे पहले बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक हुई जिसमें लोकसभा चुनावों के लिए विभिन्न राज्यों में पार्टी के उम्मीदवारों के नामों पर विचार-विमर्श हुई। 

बीजेपी की पहली लिस्ट में प्रमुख उम्मीदवार: 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी- वाराणसी, अमित शाह- गांधीनगर, राजनाथ सिंह- लखनऊ, वीके सिंह- गाजियाबाद, नितिन गडकरी- नागपुर, पूनम महाजन- नॉर्थ मुंबई, अमेठी- स्मृति ईरानी, महेश शर्मा- गौतमबुद्धनगर, रविशंकर प्रसाद- पटना साहिब, मेनका गांधी- करनाल, वरूण गांधी- पीलीभीत, मुज्जफरनगर संजीव बाल्यान, मुरादाबाद- कंवर सर्वेश, अमरोहा- कंवर सिंह तंवर, बागपत सत्यपाल सिंह, मथुरा-हेमामालिनी, उन्नाव-साक्षी महाराज।