हेमा मालिनी और राज बब्बर ने किया नामांकन

By Tatkaal Khabar / 25-03-2019 03:58:05 am | 10674 Views | 0 Comments
#

 लोकसभा चुनाव 2019 के दूसरे चरण के मतदान के लिए सोमवार (25 मार्च) को कई दिग्गजों ने नामांकन दाखिल किया. फतेहपुर सीकरी से कांग्रेस प्रत्याशी राज बब्बर ने श्री मनकामेश्वर नाथ का आशीर्वाद लिया और लोकसभा चुनाव के लिए पर्चा भरा|लोकसभा चुनाव-2019 में दूसरे चरण में होने जा रहे मतदान के लिए नामांकन के दौर में सोमवार को बड़े सितारों ने पर्चे दाखिल किए। सिने तारिका एवं मथुरा से सांसद हेमा मालिनी ने वृंदावन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ बांके बिहारी महाराज की पूजा-अर्चना की। वहीं सिनेस्टार व कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर ने आगरा में श्री मनकामेश्वर नाथ का आशीर्वाद लिया और नामांकन किया। इधर आगरा कलक्ट्रेट पर जब फतेहपुरसीकरी सीट से कांग्रेस उम्मीदवार राज बब्बर नामांकन करने पहुंचे तो कैबिनेट मंत्री एसपी सिंह बघेल के समर्थक भी जमा थे। भाजपाई उस समय मोदी-मोदी के नारे लगा रहे थे। तभी कांग्रेसियों ने चौकीदार चोर है का नारा बुलंद कर दिया। ऐसे में कांग्रेसी और भाजपाई आमने-सामने आ गए। पुलिस-प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित किया।