देश की सुरक्षा सुनिश्चित सिर्फ मोदी जी ही कर सकते है और कोई नहीं कर सकता है: अमित शाह

By Tatkaal Khabar / 26-03-2019 03:22:05 am | 10727 Views | 0 Comments
#

मुरादाबाद: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आज उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद, भाजपा की 'विजय संकल्प सभा' को संबोधित किया। इस दौरान पीएम ने जमकर कांग्रेस और महागठबंधन पर निशाना साधा। अखिलेश और मायावती का नाम लिए बगैर अमित शाह ने कहा, 'महागठबंधन वालों से मैं पूछना चाहता हूं कि उनका प्रधानमंत्री पद का दावेदार कौन है? हमारे यहां तो तय है कि नरेन्द्र मोदी जी ही प्रधानमंत्री बनेंगे। लेकिन दूसरी ओर नेतृत्वविहीन गठबंधन है। ऐसा गठबंधन देश का विकास नहीं कर सकता है।' बीजेपी अध्यक्ष ने देश की सुरक्षा को सबसे बड़ा मुद्दा बताते हुए कहा कि मोदी जी के अलावा और कोई देश की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं कर सकता है

पीओके में की गई सर्जिकल स्ट्राइक का जिक्र करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा, 'उरी में जब आतंकवादियों ने हमला किया, तो नरेन्द्र मोदी जी की सरकार के रहते ही थल सेना ने पाकिस्तान में जाकर सर्जिकल स्ट्राइक की और आतंकवादियों का खात्मा किया। सर्जिकल स्ट्राइक से पहले अमेरिका और इजराइल दो ही देश ऐसे थे, जिन्होंने अपने यहां हुए हमलों का बदला लिया था, मोदी जी ने इन देशों की सूची में तीसरा नाम भारत का जोड़ दिया है।' योगी सरकार की तारीफ करते हुए अमित शाह ने कहा, '2 साल हो गए किसी की मजाल नहीं है कि मां-बेटी के सामने आंख उठा कर देख पाए, ऐसा शासन है यूपी में। जो बड़े तीस-मार-खां बन कर चलते थे आज वो पुलिस स्टेशन जा के कहते हैं कि दरोगा जी अरेस्ट कर लो हमारा एनकाउंटर ना हो जाए।'