सत्ता में आते ही गरीबी पर करेंगे ‘सर्जिकल स्ट्राइक’:राहुल
विजयवाड़ा: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को वादा किया कि आगामी लोकसभा चुनावों में अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो वह आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देंगे। साथ ही उन्होंने इस बात पर भी आश्चर्य जताया कि राज्य की पार्टियां इस मुद्दे को ‘आक्रामकता’ से उठाने में विफल रहीं। कांग्रेस अध्यक्ष ने आश्वासन दिया कि उनकी पार्टी गरीबी पर भी ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ करेगी। उन्होंने कहा कि न्यूनतम आय (न्याय) योजना का उनका वादा एक “अहिंसक हथियार’ है जो अत्यंत गरीबों के उत्थान के लिए उपयोग होगा
अगर नरेंद्र मोदी देश के गरीबों पर वार कर सकते हैं, तो हम गरीबी पर वार करेंगे। हम देश के लोगों को "न्याय" देंगे : कांग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi#RahulBharosaSabha pic.twitter.com/4PW3z7HCtp
298 people are talking about this
राज्य में अपनी पहली चुनावी रैली में गांधी ने कहा कि पूर्व की कांग्रेस नीत सरकारों ने गरीबी उन्मूलन योजनाएं बनाई थीं लेकिन प्रधानमंत्री “नरेंद्र मोदी ने सब कुछ समाप्त कर दिया।” राज्य में लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव साथ-साथ होने हैं।