कांग्रेस का घोषणापत्र देश को शर्मसार करने वाला :CM योगी
लखनऊ। उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस के घोषणापत्र पर निशाना साधते हुए जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि जैसे शहरी नक्सलियों ने कांग्रेस के अंदर घुसपैठ करके कांग्रेस पार्टी को ही हाईजैक कर लिया है। इस तरह का शर्मनाक दृश्य देश के सामने कांग्रेस और उसके सहयोगी दल रखना चाहते हैं।
बागपत में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस के आफस्पा हटाने और राजद्रोह कानून खत्म करने के वादे पर कहा, ‘ऐसा लगता है जैसे शहरी नक्सलियों ने कांग्रेस के अंदर घुसपैठ करके पार्टी को ही हाईजैक कर लिया हो। कांग्रेस और उसके सहयोगी दल देश के सामने ऐसा शर्मनाक दृश्य ही पैदा करना चाहते हैं।’
कांग्रेस के घोषणापत्र के अनुसार, केंद्र में सरकार बनने पर पार्टी जम्मू एवं कश्मीर में स्थिति बेहतर करेगी तथा सैन्य बल (विशेष बल) अधिनियम और जम्मू एवं कश्मीर में अशांत क्षेत्र अधिनियम की समीक्षा भी करेगी।