सपा-बसपा गठबंधन से ही तय होगा अगला प्रधानमंत्री : मायावती
बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्षा मायावती ने शुक्रवार को नागपुर की चुनावी रैली में बड़ा ऐलान किया। मायावती ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री का फैसला उत्तर प्रदेश करता रहा है और इस बार भी करेगा । नतीजतन सपा-बसपा गठबंधन ही देश का अगला प्रधानमंत्री तय करेगा।
स्थानीय कस्तुरचंद पार्क मैदान पर आयोजित चुनावी जनसभा में मायावती ने कहा कि देश को आजादी मिलने के बाद से कांग्रेस पार्टी बहुत साल तक सत्ता में रही। लेकिन कांग्रेस ने गरीब, किसान, मजदूर, अल्पसंख्यक तथा पिछडे वर्गो के लिए कुछ नहीं किया। अपनी गलत नीतियों के चलते कांग्रेस सत्ता से बाहर हो गई है। वर्तमान में बीजेपी भी कांग्रेस की गलतियों को दोहरा रही है, जिसके चलते बीजेपी का भी सत्ता से बाहर जाना तय है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किए हुए सभी वादे धोखे साबित हुए हैं । बीजेपी ने अपने लाभ के लिए सत्ता का गलत इस्तेमाल किया है । नोटबंदी के बाद आंतकवाद पर लगाम लगाने की घोषणा की गयी थी लेकिन बीते दिनों में आतंकवादी घटनाओं में भी इजाफा हुआ है।