कुमारस्वामी का वोटबैंक भारत में या पाकिस्तान में:प्रधानमंत्री मोदी

By Tatkaal Khabar / 09-04-2019 03:06:11 am | 10630 Views | 0 Comments
#

नई दिल्ली। बालाकोट पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के बयान की प्रधानमंत्री मोदी ने जमकर आलोचना की। मंगलवार को कर्नाटक के चित्रदुर्ग में एक चुनावी रैली में प्रधानमंत्री मोदी ने एचडी कुमारस्वामी का जिक्र करते हुए कहा कि उनका वोट बैंक भारत में है या पाकिस्तान में। मोदी ने कहा, ‘हमने पाकिस्तान में आतंकियों को मारा, लेकिन यहां भारत में कुछ लोगों को दर्द हो रहा है.’
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘यहां के मुख्यमंत्री एक कदम आगे बढ़ गए और कहते हैं कि हमारी सेना की वीरता की बात नहीं होनी चाहिए। इससे उनके वोटबैंक को नुकसान पहुंचता है, मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि आपका वोट बैंक भारत में है या पाकिस्तान में.’
प्रधानमंत्री मोदी ने मैसूर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के शासन में देश में जितनी भी आतंकवादी घटनाएं हुईं, उनके तार पाकिस्तान से जुड़े, लेकिन इनके नेताओं ने हर बार हिंदु आतंकवाद नाम का एक झूठ गढ़ने का काम किया। जब हमारे सपूतों ने पहली बार पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों को ठिकाने लगाया, तब ये सबूत मांगने लगे। जम्मू कश्मीर पर इनके विचार पाकिस्तान के विचारों से मिल रहे हैं।