कटरीना ने शेयर की बचपन की तस्वीर..

By Tatkaal Khabar / 12-04-2019 03:10:51 am | 11604 Views | 0 Comments
#

बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री कटरीना कैफ अपनी खूबसूरती के अलावा अपनी एक्टिंग के लिए भी जानी जाती हैं।Image result for       कटरीना कैफ फिल्म इंडस्ट्री की सबसे कामयाब अभिनेत्रियों में से एक मानी जाती है। कटरीना के चाहने वाले उनके करोड़ों फैंस हैं।Image result for       अपने उन्हीं फैंस के साथ कटरीना ने हालही में इंस्टाग्राम पर अपनी बचपन की एक तस्वीर शेयर की।Image result for       बता दें कि कटरीना अपने बचपन में भी आज की तरह ही खूबसूरत लगती थीं। कटरीना की इस तस्वीर देखकर उनके फैंस धोखा खा गए। कटरीना ने अपनी बचपन की एक तस्वीर शेयर की वो एक वॉलपेपर के सामने बैठी हैं और उस वॉलपेपर में जंगल बना हुआ है।Image result for       इस तस्वीर को शेयर करते हुए कटरीना ने लिखा कि एक जंगल के वॉलपेपर के सामने तस्वीर खिंचवाने के लिए आपको मेरी इज्जत करनी चाहिए। तस्वीर के साथ इस कैप्शन को पढक़र कुछ लोग हैरान हो गए।