बीजेपी चाहती है कि इस देश में एक विचारधारा हो:राहुल गांधी

By Tatkaal Khabar / 12-04-2019 03:22:30 am | 11800 Views | 0 Comments
#

तमिलनाडु के मदुरै में राहुल गांधी ने चुनावी रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जमकर वार किया. राहुल गांधी ने कहा कि लोकसभा 2019 का चुनाव देश की दो विचारधाराओं की लड़ाई है. कांग्रेस कहती है कि देश की सभी विचारधारा, अवसर, भाषा, इतिहास, संस्कृति सब हंसी-खुशी से साथ रहें. सबको अपनी बात रखने का हक है. लेकिन संघ और बीजेपी चाहती है कि देश में एक ही विचारधारा का राज कायम रहे.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि हम चाहते हैं कि सत्ता लोगों के हाथ में होनी चाहिए, वे कहते हैं कि सत्ता एक आदमी के हाथ में होनी चाहिए. मोदी को लगता है कि वह मुख्यमंत्री को नियंत्रित कर सकते हैं, इसलिए वह इस राज्य को भी नियंत्रित कर सकते हैं. हम इस राज्य को नियंत्रित नहीं करना चाहते हैं, हम चाहते हैं कि तमिलनाडु के लोग इस राज्य को नियंत्रित करें.