धर्मेन्द्र ने पत्नी हेमा के लिए मांगे वोट
एक्टर धर्मेन्द्र ने पत्नी हेमा के लिए रविवार को सौंख कस्बे के गढ़वाल स्टेडियम पर पहुंचे जहां उन्होंने चुनावी सभा में भाजपा की उम्मीदवार हेमामालिनी के लिए वोट मांगे। उन्होंने फिल्म शोले के अंदाज में कहा कि गांव वालों अगर आपने हेमामालिनी को बहुत बड़ी जीत न दिलवाई तो यहां कोई पानी की टंकी है, उस पर चढ़ जाऊंगा, सौंख से बहुत सी मौसी चली आएंगी। वो बोलेगी धर्म ऐसा मत करना। यह डायलॉग सुनकर पूरा पंडाल तालियांं की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार हेमामालिनी के समर्थन में रविवार को सौंख कस्बा के गढ़वाल स्टेडियम पर आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए सिनेस्टार एवं हेमामालिनी के पति धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि पंजाब से आसाम तक और कन्याकुमारी से कश्मीर तक हर बच्चा, बुजुर्ग व जवान भारत देश को अपनी मां समझे और भारत देश की उन्नति के लिए जी जान से मेहनत करें। हम भारत को मां कहते हैं। मां समझना भी शुरू कर दो दोस्तों, जिस दिन आपकी मां की तरफ कोई आंख उठा कर देख लेगा, उसकी आंख फोड़ देंगे आप।