सैनिकों की वीरता के नहीं, चिटफंड घोटाले और घुसपैठियों के सबूत खोजें:PM

By Tatkaal Khabar / 20-04-2019 02:38:38 am | 10095 Views | 0 Comments
#

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को पश्चिम बंगाल के बालुरघाट में जनसभा की। उन्होंने कहा कि पहले और दूसरे चरण में हुई वोटिंग ने स्पीडब्रेकर दीदी की नींद उड़ा दी है। दीदी, अगर सबूत ही खोजने हैं तो चिटफंड घोटाले और घुसपैठियों के सबूत खोजो, सैनिकों की वीरता के सबूत खोजना बंद करो। 
मोदी ने कहा, “पूरा देश कह रहा है कि पश्चिम बंगाल में कुछ बड़ा होने वाला है। स्पीडब्रेकर दीदी को अब 23 मई के बाद समझ आ जाएगा कि जनता के साथ गुंडागर्दी करने, उनके पैसे लूटने और विकास रोकने का नतीजा क्या होता है। मैं मीडिया में देख रहा था कि कैसे सामान्य लोगों ने, हमारी बहनों ने टीएमसी के गुंडों को सबक सिखाया। उनकी धमकियों के बावजूद किसान, मजदूर, व्यापारी, माताएं-बहनें और नौजवान वोट देने निकल पड़े। बंगाल में पहले और दूसरे चरण में मतदान की जो रिपोर्ट आई है। उसने स्पीडब्रेकर दीदी की नींद पर भी लगाम लगा दिया है। इस बौखलाहट में किस तरह के जघन्य अपराध हो रहे हैं, वह भी देश देख रहा है। पुरुलिया में हमारे एक कार्यकर्ता की हत्या की गई।”प्रधानमंत्री ने कहा, “जहां गरीबों को गरीब रखने का षड़यंत्र होता है, जहां गरीब की कमाई को टीएमसी नेता लूट लेते हैं। जहां पूजा करना और यात्राएं निकालना मुश्किल होता है, जहां तुष्टिकरण के लिए दूसरे देश के लोगों को बुलाकर चुनाव-प्रचार करवाया जाता है। क्या पहले कभी ऐसा हुआ है कि किसी दूसरे देश का व्यक्ति यहां आकर प्रचार करे? ऐसा मॉडल देश के लिए तो दूर पश्चिम बंगाल के लिए भी मंजूर नहीं है। देश को ऐसा विकास का मॉडल चाहिए, जहां सबको सुरक्षा और सम्मान मिले।