आखिर क्यों रोहित की हत्या पत्नी अपूर्वा ने किया ?

By Tatkaal Khabar / 24-04-2019 12:46:15 pm | 10965 Views | 0 Comments
#

नई दिल्ली :दिल्ली पुलिस ने यूपी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रहे नारायण दत्त तिवारी के बेटे रोहित शेखर की हत्या की मिस्ट्री सुलझा लेने का दावा किया है। पुलिस के मुताबिक रोहित शेखर की पत्नी अपूर्वा ने ही झगड़े के बाद उनकी गला दबाकर हत्या की थी। अपूर्वा को मंगलवार सुबह पुलिस ने गिफ्तार कर लिया। क्राइम ब्रांच ने मामले को सुलझाने का दावा करते हुए बताया कि पति-पत्नी के बीच वैवाहिक जीवन में काफी तनाव था और इसी गुस्से में अपूर्वा ने रोहित की हत्या की। हत्या के बाद अगले 90 मिनट में अपूर्वा ने सबूत मिटाए और बाद में जांच में पुलिस को गुमराह करने की कोशिश भी की । पुलिस ने पूछताछ और जांच के बाद 15 और 16 अप्रैल की रात रोहित की हत्या की पूरी कहानी सामने रखी। 

क्राइम ब्रांच की टीम ने बताया, 'रोहित शेखर की मर्डर की गुत्थी पूरी तरह से सुलझ गई है। इस महीने की 16 तारीख को पुलिस को रोहित शेखर की मौत की जानकारी दी गई। इसके बाद जांच शुरू होती है जिससे पता चला कि 10 अप्रैल को रोहित शेखर अपनी मां और कुछ रिश्तेदारों के साथ उत्तराखंड के काठगोदाम में वोट डालने के लिए गए थे। 15 अप्रैल को वापस लौटे। लौटने के दौरान पूरे रास्ते वह अपनी महिला रिश्तेदार के साथ कार में शराब पीते रहे।' 

"रात एक बजे के आसपास रोहित का कत्ल हुआ। इसका पता किसी को नहीं चला। रोहित रात तक जगते थे और सुबह सोते थे। इसलिए उन्हें किसी ने उठाया नहीं। 16 अप्रैल को चार बजे शाम को उनके नौकर ने कमरे में जाकर देखा कि रोहित शेखर की नाक से खून निकल रहा है। इसके बाद पता चला कि कुछ गड़बड़ हो गई है। इसके बाद परिवार के सभी लोगों ने रोहित को अस्पताल ले जाने के लिए गाड़ी तलाश की। अपूर्वा की गाड़ी मौजूद थी, तो उस गाड़ी में ले जाने की बात हुई। किसी ने एम्बुलेंस के लिए भी फोन किया था, तो बॉडी को एम्बुलेंस में शिफ्ट किया गया"

पुलिस के अनुसार, रात में खाना खाने के बाद उनकी मां और रिश्तेदार अपने तिलक लेन बंगले में चले गए। इसके बाद उनके सौतेले भाई भी चले गए और घर के नौकर भी सोने के लिए चले गए। अगले दिन शाम 4 बजे एक नौकर ने देखा कि रोहित शेखर के नाक से खून बह रहा है और कोई हरकत नहीं है। अस्पताल मैक्स ले जाया गया और वहां मृत घोषित किया गया।