अंग्रेजी मीडियम' में पुलिस की भूमिका में रहेंगी करीना

By Tatkaal Khabar / 25-04-2019 04:00:02 am | 11340 Views | 0 Comments
#

इरफान खान की फिल्म हिंदी मीडियम के सीक्वल का दर्शकों को बेसब्री के इंतजार है. हिंदी मीडियम फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन किया था और अब इसके सीक्वल को लेकर लंबे समय से चर्चा है.
Image result for
 फिल्म की शूटिंग काफी पहले ही शुरू हो जाती अगर इरफान खान बीमार नहीं होते. खैर अब खबर आ रही है कि इरफान खान की सेहत में सुधार हो रहा है और जल्द ही मुंबई वापसी करते ही अपनी फिल्म हिंदी मीडियम के सीक्वल की शूटिंग शुरू करेंगे. इरफान खान के साथ फिल्म में करीना कपूर नजर आएंगी ऐसी भी चर्चा लंबे समय से है और अब मीड डे के खबरों की माने तो फिल्म में करीना कपूर एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आएंगी आपको बता दें अपने 19 साल के फिल्मी करियर में करीना कपूर ने कभी भी पुलिस ऑफिसर की भूमिका नहीं निभाई है, ये पहली बार होगा कि वो खाकी वर्दी में जोरदार अभिनय करती दिखाई देंगे. सुनने में ये भी आ रहा है कि अप्रैल के आखिरी हफ्ते से करीना इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर सकती. अपनी आने वाली फिल्म तख्त से समय निकाल कर करीना कपूर इस फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे. हिंदी मीडियम के सीक्वल को लेकर करीना कपूर खासी उत्साहित हैं, हालांकि अभी तक उन्होंने इस बात की पुष्टि नहीं की है कि वो इस फिल्म में नजर आएंगी.हिंदी मीडियम के सीक्वल का टाइटल इंगलिश मीडिया हो सका है ऐसी भी खबरें आ रही हैं. वहीं इस फिल्म की शूटिंग यूएस में हो सकती हैं जिसमें फिल्म में इरफान खान की बेटी विदेश में पढ़ाई करने जाती हैं.
Image result for

हिंदी मीडियम के सीक्वल का निर्देशन मोही अजदाना कर रहे हैं. दिनेश विजान फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म बच्चों की एजुकेशन को लेकर थी और दर्शकों को काफी पसंद भी आई. हिंदी मीडियम में इरफान खान के साथ पाकिस्तानी एक्ट्रेस सबा कमर भी नजर आई थीं.करीना कपूर खान करण जौहर की फिल्म तख्त में भी नजर आएंगी.