विपक्ष के नेताओं के चेहरे लटक गए हैं:मोदी
कन्नौज: लोकसभा चुनाव 2019 के चौथे चरण के प्रचार के दिन पीएम नरेंद्र मोदी ने कन्नौज में रैली की. प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को 'तिरंगे' का अर्थ समझाया और इसे भविष्य के काम की प्रेरणा बताया. मोदी ने एक जनसभा में कहा, 'हम समृद्धि की ऊंचाई को छूना चाहते हैं, इसलिए तिरंगा झंडा ही हमारे आगे के काम की प्रेरणा है.'केसरिया रंग 'ऊर्जा' का रंग है. देश में ऊर्जा की क्रांति चाहिए . चाहे कोयले से हो, पानी से हो, हवा से हो या सूरज की गर्मी से हो, ऊर्जा के क्षेत्र में देश को बहुत आगे बढ़ना है
उन्होंने कहा,नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को 'तिरंगे' का अर्थ समझाया और इसे भविष्य के काम की प्रेरणा बताया. मोदी ने एक जनसभा में कहा, 'हम समृद्धि की ऊंचाई को छूना चाहते हैं, इसलिए तिरंगा झंडा ही हमारे आगे के काम की प्रेरणा है.'
"आपको लगेगा कि मोदी तिरंगे झंडे की बात क्यों बता रहा है. मैं जरा समझाता हूं. देखिये हमारा तिरंगा तीन मुख्य रंगों से बना है. केसरिया, सफेद, हरा और बीच में नीले रंग का अशोक चक्र है... चार हो गए और पांचवां मजबूत डंडा है, जिस पर तिरंगा झंडा लहराता है... पांच चीजें हैं.' मोदी ने कहा, "इन पांचों को लेकर हम देश को आगे बढ़ाना चाहते हैं."