माधुरी दीक्षित की एकेडमी से UFO Moviez ने अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस के लिए किया एग्रीमेंट
भारत के सबसे बड़े डिजिटल सिनेमा वितरण नेटवर्क यूएफओ मूवीज इंडिया लिमिटेड (UFO Moviez India Ltd) ने अंतरराष्ट्रीय नृत्य दिवस (International dance day) को भव्यता से मनाने के लिए और इस मौके पर एक आकर्षक और अभिनव डॉन्स प्रतियोगिता की पेशकश करने के लिए के लिए माधुरी दीक्षित की ऑनलाइन डॉन्स एकेडमी 'डॉन्स विद माधुरी (DWM) ' के साथ करार किया है।
UFO Moviez और DWM दोनों साथ मिलकर डिजिटल प्लेटफॉर्म पर पहली बार इस तरह के डॉन्स चैलेंज #DanceLikeMadhuri का आयोजन करने जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर इसका प्रसारण 26 अप्रैल से 29 अप्रैल 2019 तक किया जायेगा।
इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए, प्रशंसकों को माधुरी के गानों पर डॉन्स करके अपने वीडियोज को यूएफओ मूवीज के सोशल हैंडल पर अपलोड करना होगा।
विजेताओं का चयन कोई और नहीं बल्कि खुद माधुरी दीक्षित और यूएफओ मूवीज साथ मिलकर करेंगे। इसके अलावा विजेताओं को UFO Moviez और DWM की ओर से विशेष सम्मान के साथ मूवी वाउचर्स और डिस्काउंट वाउचर्स भी दिये जाएंगे।
नृत्य कलाकार माधुरी दीक्षित ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'हमारा उद्देश्य लोगों में डॉन्स को लेकर एक जुनून पैदा करना है। उन्होंने कहा कि, 'मेरा विश्वास है कि UFO Moviez और DWM के इस कदम से लोगों को डॉन्स सीखने में आसानी होगी।