दिग्विजय सिंह कन्हैया कुमार का साथ कांग्रेस नेता के लिए भोपाल में करेंगे प्रचार

By Amitabh Trivedi / 29-04-2019 03:39:40 am | 11683 Views | 0 Comments
#

जयपुर। लोकसभा चुनावों के लिए सरगर्मियां तेज है और आज चौथे चरण के मतदान होने हैं, जिसमें कन्हैया कुमार का भी सीट बेगूसराय इन चुनावों के चौथे चरण के लिए आती है अब खबर यह है कि अपनी सीट पर चुनाव खत्म होने के बाद सीपीआई के उम्मीदवार कन्हैया कुमार कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार दिग्विजय सिंह के लिए चुनाव प्रचार प्रसार करेंगे.कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री रहे दिग्विजय सिंह इस बार मध्य प्रदेश की भोपाल लोकसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं और उनके सामने भारतीय जनता पार्टी ने प्रज्ञा ठाकुर को चुनाव मैदान में उतारा है जिनपर 2008 मालेगांव बम ब्लास्ट का आरोप लगा हुआ है अब खबर यह है कि इसी के चलते कन्हैया कुमार दिग्विजय सिंह के लिए भोपाल की लोकसभा सीट पर प्रचार प्रसार करेंगे.मैं आपको बता दें कि इस मामले को लेकर दिग्विजय सिंह ने कहा कि वह कन्हैया कुमार के समर्थक हैं और भोपाल प्रचार प्रसार करने आ रहे हैं