NSA डोभाल के बेटे शौर्य डोभाल को खतरा, Z सिक्योरिटी दी गयी
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल के बेटे शौर्य डोभाल को संभावित खतरों के मद्देनजर शीर्ष जेड ’श्रेणी की सुरक्षा दी गई है. इसी तरह पश्चिम बंगाल से चुनाव लड़ रहे 10 भाजपा उम्मीदवारों को केंद्र द्वारा सीमित अवधि के लिए सुरक्षा प्रदान की गई है.
अधिकारियों ने पीटीआई को बताया कि जूनियर डोभाल को केंद्रीय अर्धसैनिक बल के मोबाइल सुरक्षा कवर के तहत लाया गया है. क्योंकि केंद्रीय एजेंसियों द्वारा तैयार की गई एक सुरक्षा धारणा रिपोर्ट में दावा किया गया है कि उन्हें अपने पिता और अन्य लोगों के कारण खतरा है.
इस रिपोर्ट के बा केंद्रीय गृह मंत्रालय ने वीआईपी कवर की 'जेड' श्रेणी के तहत शौर्य डोभाल (43) की सुरक्षा के लिए सीआईएसएफ कमांडो की तैनाती का आदेश दिया है. साथ ही एके -47 के साथ कमांडो उनके साथ रहेंग. शौर्य डोभाल इंडिया फाउंडेशन ’के थिंक-टैंक के प्रमुख हैं.