DISHA PATNI की येलो साड़ी पर कोन्ट्रवर्सी...

By Tatkaal Khabar / 01-05-2019 04:15:21 am | 15918 Views | 0 Comments
#

सलमान खान की अपकमिंग फिल्म भारत 5 जून को ईद पर तहलका मचाने के लिए तैयार है. फिल्म का ट्रेलर फैंस के बीच पहले ही सुपरहिट हैं. वहीं हाल ही में आया फिल्म का पहला सॉन्ग स्लो मोशन भी फैंस के बीच अच्छा खासा बज क्रिएट कर रहा हैं.Image result for BHARAT FILM DISHA PATANIस्लो मोशन सॉन्ग के रिलीज होने के कुछ ही समय बाद ये सॉन्ग सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा. आप सोच रहे होंगे कि सल्लू मियां की फिल्म का सॉन्ग है, ट्रेंड तो होगा ही, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि स्लो मोशन सॉन्ग के ट्रेंड करने की वजह सलमान खान नहीं बल्कि दिशा पाटनी है.Image result for BHARAT FILM DISHA PATANIसॉन्ग में सलमान के साथ दिशा येलो साड़ी में नजर आ रही हैं. येलो साड़ी में दिशा हॉट और सिजलिंग लग रही हैं. जिस वजह से फैंस की नजर उनसे हट ही नहीं रही, लेकिन जहां एक तरफ फैंस उनकी येलो साड़ी की तारीफ करते नहीं थक रहे. वहीं कई यूजर्स दिशा उनकी साड़ी के पल्लू को लेकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.Image result for BHARAT FILM DISHA PATANIयूजर्स का कहना है कि साड़ी है कहां, पीले कलर की साड़ी के पल्लू को रस्सी की तरह मरोड़कर कंधे में डाल दिया है. हैरानी वाली बात ये है कि दिशा की साड़ी पर कोन्ट्रवर्सी क्रिएट करने वालों में देश के बड़े फैशन डिजाइनर हैं जिन्होंने येलो साड़ी पर कमेंट कर कोन्ट्रवर्सी किएट कर दी है.जाने माने अवॉर्ड विनिंग टेक्सटाइल डिजाइनर गौरांग के अनुसार “सभी के पास किसी चीज को नए अंदाज में पेश करने का विकल्प होता है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप साड़ी के उस मौलिक सार से दूर हट जाएं जिसने पीढियों से इसे एक खूबसूरत परिधान बनाया है.”वहीं डिजाइनर वारिजा का कहना है कि “डिजाइनर साड़ी को अलग अंदाज में पेश करता है तो इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि उसकी पहचान न खोएं…खराब तरीके से किया गया डिजाइन न केवल इसके लुक को बर्बाद कर देता है बल्कि साड़ी में नारीवाद के सार को भी खत्म कर देता है.”वहीं कुछ डिजाइनरों ने दिशा के साड़ी के समर्थन में कहा कि साड़ी ने किसी भी तरह के नियम को नहीं तोड़ा हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि साड़ी को पहनने का कोई परम्परागत तरीका नहीं है. भारत के हर स्टेट में महिलाएं साड़ी को अलग-अलग तरह से पहनती हैं.दिशा की साड़ी ने कोन्ट्रवर्सी जरुर क्रिएट की है, लेकिन इसने फिल्म को लाइमलाइट में ला दिया है. जिस वजह से भारत का सुपरहिट होना तो तय है. बॉलीवुड फिल्मों में येलो साड़ी ने इससे पहले भी फिल्मों को हिट कराया है. दिशा से पहले रवीना टंडन भी येलो साड़ी में आग लगा चुकी है. फिल्म मोहरा में रवीना का टिपटिप बरसा सॉन्ग पर सिजलिंग डांस आज भी फैंस को याद है.दिशा को ट्रोल करने वाले कई यूजर्स ने उनके लुक को रवीना टंडन और माधुरी दीक्षित के धक-धक लुक का कॉपी भी बताया.