एयर इंडिया की इस गलती से नाइजीरिया का शख्स बना करोड़पति
एयर इंडिया इनदिनों घाटे से गुजर रही है इसी बीच इस भारतीय एयरलाइंस को एक बड़ा झटका लगा है. जो खुद उसके कर्मचारियों की गलती से हुआ. दरअसल, एयर इंडिया को विमानों के कलपुर्जे खरीदने के लिए अमेरिका की एक कंपनी को करीब 30 हजार डॉलर करीब 2 करोड़ रुपये रुपये भेजने थे. लेकिन एयर इंडिया से कंपनी को ऑनलाइन पेमेंट करते वक्त एक बड़ी गलती हो गई.
एयर इंडिया ने कंपनी की बजाय इस रकम को नाइजीरिया के किसी शख्स के खाते में ट्रांसफर कर दिया. उसके बाद इस मामले को दबा दिया गया. एयर इंडिया से ये गड़बड़ी साल 2017 में हुई थी. अब जाकर इस मामले के बारे में पता चला तो एयर इंडिया ने इसकी जांच के आदेश दिए हैं.
एयर इंडिया के सूत्रों के मुताबिक, कुछ दिन पहले ही एयर इंडिया के चेयरमैन अश्विनी लोहानी को इस मामले की जानकारी मिली.एयर इंडिया को विमानों के कलपुर्जे खरीदने के लिए करीब 30 हजार डॉलर एक कंपनी को ट्रांसफर करने थे, लेकिन एयर इंडिया के अधिकारियों ने इस रकम को अमेरिका की उस कंपनी की बजाय नाइजीरिया की किसी शख्स के अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया.