रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने 94 लाख नए ग्राहकों को जोड़ा
मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) की कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने मार्च के दौरान 94 लाख नए ग्राहकों को जोड़ा है. भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक मौजूदा समय में रिलायंस जियो के देशभर में करीब 30.7 करोड़ ग्राहक (Customer) हैं.मार्च के दौरान एयरटेल (Airtel), वोडाफोन-आइडिया (Vodafone-Idea) के ग्राहकों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है. मार्च में वोडाफोन आइडिया के करीब 1.45 करोड़ उपभोक्ता कम हो गए हैं. वहीं एयरटेल के उपभोक्ताओं की संख्या भी 1.51 करोड़ घट गई है. मौजूदा समय में Vodafone-Idea के 39.5 करोड़ यूजर्स और Airtel के 32.5 करोड़ उपभोक्ता हैं. Vodafone Idea और Airtel दोनों ही कंपनियों के यूजर्स की संख्या में भारी गिरावट देखने को मिली है.