एवेंजर्स एंडगेम का जलवा बरकरार
मुंबई। हॉलीवुड फिल्म एवेंजर्स सीरिज की अंतिम फिल्म एंडगेम की भारतीय बाक्स आफिस पर तीसरे सप्ताह की भी बेहतरीन शुरुआत रही। तीसरे सप्ताह के पहले दिन, यानी इस शुक्रवार को इस फिल्म की कमाई तीन करोड़ की रही, जिसे बहुत अच्छा माना जा रहा है। इसे मिलाकर ये फिल्म अब तक 341 करोड़ का का कारोबार कर चुकी है।
आईपीएल के सेमीफाइनल राउंड और बाक्स आफिस पर करण जौहर की कंपनी की नई फिल्म द स्टूडेंट्स आफ द ईयर 2 के रिलीज होने के बाद भी तीसरे सप्ताह में तीन करोड़ की कमाई के आंकड़े को फिल्मी कारोबार के जानकार बहुत अच्छा मान रहे हैं। अब तक बाक्स आफिस के कई रिकार्ड अपने नाम कर चुकी इस फिल्म ने अब तक कई बालीवुड फिल्मों की कमाई के आंकड़ों को पीछे छोड़ा है।
शुक्रवार की कमाई के साथ इस फिल्म ने हिंदी की दो सुपर हिट फिल्मों की कमाई के आंकड़ों को पीछे छोड़ दिया। सलमान खान की टाइगर जिंदा है और आमिर खान की पीके, दोनों की कुल कमाई 339 करोड़ के आसपास थी। एवेंजर्स की कमाई इन दोनों फिल्मों से आगे निकल गई है।