शारदा चिट फंड घोटाले में CBI ने कोलकाता के पुलिस अधिकारी अर्णब घोष से की पूछताछ
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने करोड़ों रुपये के शारदा चिट फंड घोटाले के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने मंगलवार को कोलकाता के पुलिस अधिकारी अर्णब घोष से पूछताछ कर रही है. वहीं वरिष्ठ पुलिस अधिकारी दिलीप हाजरा सीबीआई के सामने पेश नहीं हुए. दोनों अधिकारियों तो सीबीआई ने आज पेश होने के लिए तलब किया था. बता दें कि सीबीआई ने कोलकाता पुलिस के पूर्व आयुक्त राजीव कुमार को भी ऐसा ही नोटिस जारी किया था. जिन्होंने एसआईटी का नेतृत्व किया था. कुमार ने अभी सम्मन का जवाब नहीं दिया है. सीबीआई ने मंगलवार को एसआईटी के अन्य अधिकारी प्रभाकर नाथ से भी पूछताछ की थी जो उस समय घोष के मातहत काम कर रहे थे.