हार से नाराज़ मुलायम सिंह यादव ने बेटे अखिलेश से दो टूक कही ये बात

By Tatkaal Khabar / 31-05-2019 03:09:41 am | 10999 Views | 0 Comments
#

यूपी में महागठबंधन को मिली के हार के बाद एक बार फिर मुलायम सिंह यादव सक्रिय हुए हैं. कहा जा रहा है कि समाजवादी पार्टी को फिर से खड़ा करने और संगठन को मजबूत करने के लिए मुलायम ने सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव को नसीहत दी है. सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने साफ कह दिया है कि समाजवादी पार्टी की इस करारी हार के लिए कमजोर संगठन और नेताओं का जनता से दूरी बड़ी वजह है.

सूत्रों की मानें तो मुलायम सिंह यादव ने अखिलेश यादव से दो टूक कह दिया है कि अगर पार्टी को मजबूत करना है तो फिर पार्टी में पुराने नेताओं की वापसी होनी चाहिए. संगठन को मजबूत करने के लिए जरुरी है कि संगठन में पकड़ रखने वाले पुराने नेताओं को दोबारा पार्टी में वापस लाया जाए.

हालांकि मुलायम की इस नसीहत को अखिलेश कितना मानते है ये तो वक्त बतायेगा.