एयरफोर्स का विमान भारत चीन सीमा के पास से हुआ संपर्क से बाहर

By Tatkaal Khabar / 03-06-2019 04:01:05 am | 10330 Views | 0 Comments
#

अरुणाचल प्रदेश में मेचुका एडवांस लैंडिंग ग्राउंड के लिए उड़ान भरने वाले भारतीय वायु सेना के एक एएन -32 विमान ने सोमवार को ग्राउंड स्टेशन से संपर्क खो दिया.  1225 घंटे में असम के जोरहाट से उड़ान भरने वाले विमान ने ग्राउंड स्टेशन के साथ लगभग 1300 घंटे पर संपर्क खो दिया और निर्दिष्ट हवाई क्षेत्र तक पहुंचने में विफल रहा.  रिपोर्ट के अनुसार विमान में चालक दल के आठ सदस्य और पांच यात्री सवार थे.वायुसेना विमान का पता लगाने के लिए अपने सभी संसाधनों का इस्तेमाल कर रही है. एक सुखोई -30 एमकेआई, सी -130 स्पेशल ऑपरेशंस एयरक्राफ्ट को एक सर्च मिशन पर तैनात किया गया है. मेचुका एडवांस लैंडिंग ग्राउंड अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम सियांग जिले में मेचुका घाटी में स्थित है. यह मैकमोहन लाइन के पास भारत-चीन सीमा के सबसे नज़दीकी लैंडिंग ग्राउंड है.