नीतीश ने कहा ;पीएम मोदी के साथ मेरे संबंध बेहतर

By Amitabh Trivedi / 10-06-2019 03:03:25 am | 9779 Views | 0 Comments
#

केंद्र में मोदी सरकार में शामिल न होने पर जनता दल यूनाइडेट (जदयू) और भाजपा को लेकर की जा रही कयासबाजी पर आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने साफ किया है कि दोनों पार्टियों के बीच किसी तरह का विवाद या भ्रम नहीं है। पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के साथ मेरे जैसे संबंध पहले थे वैसे ही अब भी हैं। हम दोनों के संबंध काफी बेहतर हैं।

नीतीश कुमार ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव के दौरान मेरे बारे में काफी कुछ बोला गया लेकिन मैं चुप रहा। मेरी चुप्पी का जनता ने करारा जवाब दिया है। मैंने चुनाव में ज्यादा न बोलने का प्रयोग किया था जोकि काफी सफल रहा। उन्होंने कहा कि हम बुनियादी सिद्धांतों से कोई समझौता नहीं करते हैं और जदयू विवादित मुद्दों पर अपना विरोध आगे भी जताती रहेगी। नीतीश कुमार ने कहा कि धारा 370, राम मंदिर निर्माण पर हमारा पक्ष साफ है और इसमें कोई उलझन नहीं है।

केंद्र सरकार की योजनाओं का जिक्र करते हुए सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार जो योजना चलाती है तो वह योजना पूरी तरह से केंद्र की योजना रहे और राज्यों के लिए अलग योजना होनी चाहिए। कभी-कभी नीतिगत फैसलों के कारण केंद्र आधारित योजना में काम करने में दिक्कत आती है। यह वैचारिक विषय है। जिसके बारे में सभी राज्य सोचते हैं कि विकास के लिए कैसे योजना बनाई जाए।

बिहार में सूखे की समस्या का जिक्र करते हुए नीतीश ने कहा कि हर साल राज्य का जलस्तर गिरता जा रहा है। यह एक गंभीर समस्या है। राज्य में अब पानी की समस्या को दूर करना हमारी चुनौती है।