एएन-32 के यात्री क्या ज़िंदा हैं ?वायुसेना ने उतारी टीम
भारतीय वायु सेना ने बुधवार को अरुणाचल में उस जगह आठ से 10 कर्मियों को छोड़ा है जहां एन -32 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. एएलएच और एमआई -17 हेलिकॉप्टर दुर्घटनास्थल के पास उतरे, जहां से खोजकर्ता उस जगह पर जाएंगे, जहां मंगलवार को विमान का मलबा मिला था. वायुसेना ने मंगलवार को कहा कि दुर्घटना स्थल लिपो के उत्तर में 16 किलोमीटर, टेटो के उत्तर में 12,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित है.विमान से मलबे को खोज अभियान के लिए तैनात IAF Mi-17 हेलीकॉप्टर द्वारा खोजा गया था. टीम बुधवार स्थिति स्थापित करने और बचे लोगों को स्थापित करने का प्रयास करेगी. IAF के प्रवक्ता विंग कमांडर रत्नाकर सिंह ने मंगलवार को कहा था कि वे जीवित बचे लोगों और अन्य चीजों की तलाश करेंगे" . दोपहर करीब 12.30 बजे असम के जोरहाट बेस से उड़ान भरने के बाद 3 जून को एन -32 गायब हो गया था. दोपहर करीब 1 बजे इसका जमीनी अमले से संपर्क टूट गया.इस विमान की खोज में वायुसेना ने दो MI-17 हेलिकॉप्टर, C-130 J और AN-32 विमान तैनात किये थे. वहीं थल सेना ने अत्याधुनिक हल्के हेलिकॉप्टर को खोजी अभियान में लगाया था.