सीडब्ल्यूसी की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नहीं बनी बात,इन नेताओ ने किया इंकार
नयी दिल्ली। राहुल गांधी द्वारा सीडब्ल्यूसी की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफे की पेशकश किए जाने के बाद से पार्टी में संकट के बादल मंडरा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद के लिए पूर्व रक्षामंत्री एके एंटोनी और महासचिव के.सी. वेणुगोपाल का नाम सामने आ रहे थे। लेकिन दोनों नेताओं ने यह पद लेने से इनकार कर दिया। ज्ञात हो तो पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बीते दिनों कहा था कि राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पद से इस्तीफे की पेशकश को खारिज कर दिया गया है और वह पार्टी के अध्यक्ष थे, हैं और बने रहेंगे।